GMCH STORIES

जे.ई.ई. एडवांस और मेंस में चयनित  छात्रों का सी.पी.एस. में भव्य अभिनंदन

( Read 3348 Times)

25 Jul 24
Share |
Print This Page

जे.ई.ई. एडवांस और मेंस में चयनित  छात्रों का सी.पी.एस. में भव्य अभिनंदन

बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को न्यू भूपालपुरा में स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में जेइई एडवांस व मेंस 2024 परीक्षा में चयनित अपने प्रतिभाशाली छात्रों की उत्कृष्टता के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में अलका शर्मा और विद्यालय प्रबंधन के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। समारोह की शुरूआत भव्य स्वागत के साथ हुई, जहाँ उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों की बेंड की लयवद्ध थाप, छात्रों की एक साथ करतल ध्वनि और गुलाब की पंखुड़िया की वर्षा के साथ स्वागत किया गया, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया इसके बाद छात्रों को माला और उपरणें से सम्मानित किया गया। 
जेईई एडवांस अचीवर्स की प्रतिष्ठित सूची में शामिल है-
भविष्य अग्रवाल, संयम बाबेल, अरहम बाबेल, भाविन अहारी 
जेईई मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रा है -
निहारिका झाला, माधवी प्रजापत, फातिमा अल्वी, ध्रुव शर्मा, निशा पटेल, खुशराज बाबेल, आयुष कुशवाहा 
चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “सफलता का असली सार केवल मंजिल तक पहुँचने में नहीं बल्कि यात्रा को आगे बढ़ाने वाले जुनून और दृढ़ता में निहित है। हमारे छात्रों ने दिखाया है कि समर्पण और सीखने के प्रति प्रेम के साथ, वे किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय द्वारा दिए गए सहयोग, शिक्षकों के मार्गदर्शन व परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए भावनात्मक सहयोग को दिया। 
 इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन-श्रीमती अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक -श्री अनिल शर्मा, निदेशक-श्री दीपक शर्मा, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक-विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like