। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से राजस्थान सभी को स्वास्थ्य बीमा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस योजना ने लागू होते ही कई लोगों की जिं़दगी बचाई है और योजना की मदद से ठीक होने वाले लोग भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे।
शिवगंज निवासी पुष्पा देवी का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और सिर में गंभीर चोटें आने की जानकारी दी गई। वे इलाज के लिए उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय पहुंची। यहाँ उन्होंने बताया कि वह चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है जिस पर उन्हें इस योजना के तहत भर्ती कर निशुल्क उपचार किया गया। उपचार के पश्चात पुष्पा देवी को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया और आज वह सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन यापन कर रही है।
पुष्पा देवी ने कहा है कि राज्य सरकार आज 850 रुपए में हर पंजीकृत व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक निशुल्क स्वास्थ्य बीमा दे रही है जो ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा है कि हर परिवार को इसमें अवश्य पंजीयन करवाना चाहिए। उन्होंने योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।