उदयपुर। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से कला एवं संगीत जगत में शोक की लहर छा गई। देशभर से उनके चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उदयपुर में फिल्म क्षेत्र से जुड़े मुकेश माधवानी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया। मुकेश माधवानी ने कहा कि एक कार्यक्रम में उदयपुर में उनसे मुलाकात हुई थी। उनकी आवाज में जितनी मधुरता है, उतना ही उनका व्यवहार भी सौम्य था। पंकज जी का निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज़ बरसों तक देशवासियों के कानों में गूंजती रहेंगी।