**उदयपुर, गुरु पूर्णिमा संवत 2081 के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर महानगर एवं जिला इकाई के तत्वावधान में सूचना केन्द्र सभागार में विविध भाषा साहित्यकार एवं शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. देव कोठारी, पंडित नरोत्तम व्यास, और नारायण सिंह राव मंचासीन रहें।
#### सम्मानित साहित्यकार एवं शिक्षाविद्
इस अवसर पर साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकार एवं शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में निम्बार्क वैदिक संस्कृत समिति के संभाग अध्यक्ष डॉ. भगवती सुखवाल, हिन्दी व राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन माली, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय की डीन प्रो. आरती प्रसाद, प्रताप गौरव शोध केन्द्र के शोध अधीक्षक डॉ. विवेक भटनागर, और राजस्थान व हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार पुष्कर गुप्तेश्वर शामिल थे।
#### कार्यक्रम का संचालन
परिषद की महानगर अध्यक्ष किरण बाला ‘किरन’ ने स्वागत उद्बोधन के साथ इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सम्मानित होने वाले महानुभावों को बधाई दी। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने सम्मानित होने वाले व्यक्तियों का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन चेतन औदिच्य ने किया। जिला संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए और सिम्मी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
#### सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम का शुभारंभ नन्ही बालिका दिविजा चौधरी द्वारा प्रस्तुत गणेश नृत्य नाटिका के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. कुंजन आचार्य, शिवदान सिंह, डॉ. आशीष सिसोदिया सहित विभिन्न शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।