कोटा/ कोटा के कथाकार और समीक्षक विजय जोशी को हिंदी दिवस पर भाषा एवम् पुस्तकालय विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित समारोह में " हिंदी सेवा पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। इन्हें हिंदी साहित्य में कथेतर विधा में इनकी कृति “अनुभूति के पथ पर : जीवन की बातें” के लिए मुख्य अथिति उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इनको यह पुरस्कार मिलना निश्चित ही मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करेगा। कथेतर विधा में मौलिक लेखन से इनकी पुस्तक में 100 से अधिक समीक्षा और भूमिकाएं शामिल हैं।
इनके साथ - साथ हिन्दी साहित्य (कथा) में डॉ अखिलेश पालरिया को उनकी कृति “मेरी प्रिय कहानियाँ” , हिन्दी साहित्य (कथेतर) में डॉ विजय जोशी को “अनुभूति के पथ पर : जीवन की बातें” , जनसंचार, पत्रकारिता एवं सिनेमा में श्री बजरंग लाल जेठू को “हिन्दी विज्ञान पत्रकारिता” , संविधान एवं विधि में डॉ सतीश कुमार को “मैं विधायिका हूँ” , विज्ञान,तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी में डॉ डी डी ओझा को “जलशोधन -प्राचीन से अर्वाचीन” चिकित्सा विज्ञान (भारतीय चिकित्सा पद्धति) में डॉ दीपक सिंह राजपुरोहित को “नाड़ी दीप विज्ञान”। वाणिज्य, प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र में डॉ सचिन गुप्ता को “उद्यमिता दृष्टिकोण” , कला , संस्कृति एवं पर्यटन में डॉ राजेश कुमार व्यास को “कलाओं की अन्तर्दृष्टि” , कृषि , उद्योग, वानिकी एवं प्रसार में डॉ सुनीता गुप्ता व डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता को संयुक्त रूप से “ फसल कार्यिकी के मूल सिद्धांत” तथा दर्शन , योग एवं अध्यात्म में डॉ दीपिका विजयवर्गीय को “ चैतन्य महाप्रभु और गौड़ीय संप्रदाय” को भी सम्मानित किया जाएगा।