अमेरिका में लोगों को टेलीकॉल करके उनसे अवैध रूप से 12 लाख डॉलर की उगाही करने की साजिश में संलिप्तता को लेकर दो भारतीय नागरिकों को 41 महीने की जेल की सजा सुनाईं गईं है। अमेरिका के एक वकील ने यह जानकारी दी। वकील फिलिप आर सेलिंगर ने मंगलवार को बताया कि आरशोबिक मित्रा (29) और गर्विता मित्रा (25) ने टेलीकॉल के जरिये धोखाधड़ी के मामले में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज इस्थर सालास के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया था। सेलिंगर ने कहा, प्रतिवादियों और साजिशकर्ताओं ने धोखाधड़ी और धमकियों के जरिये ऐसे नागरिकों को पैसे भेजने के लिए मजबूर किया, जो आसानी से उनके झांसे में आ सकते हैं।