कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक अलगवावादी सिख नेता की हत्या के मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों को ब्रिटिश सिख सांसदों - प्रीत कौर गिल और तनमंजीत सिंह ढेसी ने चिंताजनक करार दिया है। कनाडाईं नागरिक हरदीप सिंह निज्जर (45) की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा और भारत ने अपने-अपने देश में एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिकों को मंगलवार को निष्कासित कर दिया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद बताते हुए उन्हें सिरे से खारिज किया है।