जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जालूवाला में आयोजित महंगाई राहत केम्प का अवलोकन कर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य की जनकल्याणकारी सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ विभिन्न अभियान योजनाओं एवं फैसलों का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी पात्र से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में पंजीयन करवाकर महंगाई से राहत प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रषासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियानों में भी आमजन अपनी आवष्यकतानुसार विभिन्न विभागों के सम्बन्धित कार्यों को करवा सकता है। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राज्य सरकार की मंषानुरूप आमजन के कार्यों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देष दिए।
उन्होंने वहां विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत होने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान सम्बन्धित षिविर प्रभारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।