कोटा निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा के तहत जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जगदीश कुमार सोनी कोटा के निर्देशानुसार शुक्रवार 19जुलाई को चिकित्सा विभाग की और से कोटा स्मॉल स्टोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामगंज मंडी व आसपास के क्षेत्र मे सिलिकोसिस जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। खान में वह आसपास काम करने वाले -श्रमिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। मेडिकल टीम कोटा से डॉ हेमंत शर्मा चेस्ट फिजिशियन एवं , लैब सुपरवाइजर पवन शर्मा एवं एसटीएस शैलेंद्र एवं सातल खेड़ी से डॉ़ मुकेश गुप्ता एवं स्टाफ
ने सेवाएं दी शिविर में 40 श्रमिकों मै से 5 की स्पूटम जांच और 5 चेस्ट एक्सरे के लिए रेफर किया गया। वहीं, 28 की शुगर/बीपी की जांच की। कोटा से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसएन मीणा ने बताया कि शिविर में आए लोगो को सिलिकोसिस रोग से बचाव के उपाय और बचाव के साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय व ब्लास्टिंग मशीन से खनन में काम करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने जैसे उपाय बताए गए। साथ ही टीबी रोग से बचाव - उपचार निक्षय मित्र, एवं , निक्षय संबल योजना, के बारे में भी बताया गया । साथ ही माइनिंग एरिया में वृक्षारोपण भी किया गया