कोटा जुलाई। सिटी एसपी अमृता दुहन आईपीएस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा फरार वाछिंत व ईनामी अपराधियो की धरपकड व प्रकरणों में फरार वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना बोरखेडा ने दर्ज पोक्सो एक्ट में वांछित निवासी राजपूत मोहल्ला ग्राम बडोदिया थाना गाँधीसागर जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) निवासी सरदार सौनगरा को गिरफ्तार किया।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बोरखेड़ा थाना प्रभारी रामलक्ष्मण के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था जिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुश्री ज्योती मोर्य हैड कांस्टेबल जयदीप सिंह कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह और छत्रसाल को शामिल किया। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए इस आरोपी को गिरफ्तार किया।
सिटी एसपी ने इस आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। यह आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था जो थाना बोरखेडा में टोप 10 वांछित अपराधीयो की सूची में था।