GMCH STORIES

रेल मजदूर संघ संकल्प यात्रा शुरू

( Read 1997 Times)

19 Jul 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

रेल मजदूर संघ संकल्प यात्रा शुरू

कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल ने  18 जुलाई 2024 को अपनी संकल्प यात्रा प्रारंभ की और पहले दिन रामगंजमण्डी-भोपाल खण्ड का दौरा किया।
मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने 11 जुलाई को हुई सी.ई.सी बैठक के बाद संकल्प यात्रा की शुरूआत की हैै। संकल्प यात्रा मे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने सभी कर्मचारियों के सामने पांच मांगो का संकल्प पत्र रखा जिसमे एनपीएस हटाओ ओपीएस लाओ, एलडीसी ओपन टू ऑल, सभी कर्मचारियों को रिस्क व हार्डशिप आलाउंस देना व आठवें वेतन आयोग का गठन करने की मांग को रखा गया। 
यात्रा के पहले दिन संघ पदाधिकारियों ने रामगंजमण्डी-अकलेरा खण्ड मे कर्मचारियों से मिले व उनकी समस्याओं को सुना। रामगंजमण्डी, जुल्मी, झालावाड़ सिटी, झालरापाटन, जुनाखेड़ा और अकलेरा स्टेशन पर पहुॅचकर कर्मचारियों से मुलाकात की वहा की वास्तविक परिस्थिति को देखा कर्मचारियों को दैनिक कार्य मे आ रही समस्याओं को बारे मे सुना व उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इन्जीनियरिंग विभाग की युनिट सं. एक से दस जो इन्ही स्टेशन पर कार्यरत है उनसे भी मिले और उनकी परेशानियो के ऊपर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल सचिव अब्दुल खालिक, जयपुर बैंक डायरेक्टर मट्टू लाल मीना, जे.पी. मीना, विक्की गुर्जर, लीलाधर मीना, विभुति कुमार समेत कई मजदूर संघ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like