कोटा.कोटा का एयरपोर्ट का सपना अब जल्द साकार होने जा रहा है। कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर त्रिपक्षीय एमओयू हुआ है। कोटा के लिए सरकार ने बडी सौगात दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने कहा कि एयरपोर्ट कोटा वासियों का सबसे बडा सपना था जिसे कांग्रेस ने जान बूझ कर अटका रखा था, लेकिन जैसे ही डबल इंजन की सरकार आई उन्होंने अपने वादे को पूरा किया और समय से पूर्व ही एमओयू को साइन कर कोटा वासियों को सबसे बडी सौगाद दी है। पंकज मेहता ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा को नई उंचाईयां मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष लम्बे समय से लगातार प्रयास कर रहे थे और अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द कार्य शुरू हो इसका प्रयास कर रहे थे। पंकज मेहता ने इस कार्य को गति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार व्यक्त किया है। पंकज मेहता ने कहा कि कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट आएगा तो यहां ना केवल विकास के नए द्वार खुलेंगे बल्की यहां के लोगों के रोजगार के अवसर बढेंगे, पर्यटन बढेगा और हर कोटा वासियों को प्रत्यक्ष अप्रत्क्ष रूप से लाभ होगा। अत्याधुनिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा एवं उद्योगिक नगरी कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से हाडौती अंचल के लाखों निवासियों को हवाई सुविधा का लाभ होगा।