कोटा ।कोटा शहर के नता थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक चाकू बाज और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थर मंडी नान्ता से मनोज यादव को तेज धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मनोज यादव बारा का रहने वाला है और हाल ही में करणी नगर थाना रमता क्षेत्र में निवास कर रहा है। इसी प्रकार नंता रोड से पुरुषोत्तम से सात किलो सो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।इसी प्रकार दौराने गश्त इलाका सरकारी स्कूल के पास बडगांव से शहनवाज पुत्र अश्फाक जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास बडगांव थाना नान्ता को शिक्षण संस्थान के • 100 मीटर की परिधी में धुम्रपान सामग्री बेचते हुए गिरफ्तार किया है।