कोटा । वृक्ष दान महादान कार्यक्रम आयोजित किया। नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान प्रदेश महासचिव सचिव शबनम अंसारी के नेत्वत में में आज विभिन्न जगह पर पौधारोपण का प्रोग्राम आयोजन किया गया प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया है कोटा के अंदर भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है इस साल तापमान 53 डिग्री गर्मी पर हो चुकी है ऐसी स्थिति को देखते हुए कोटा के अंदर 15 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 200 पौधे लगाकर और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया है प्रदेश महासचिव शबनम अंसारी ने सभी राजस्थान की माता बहनों और ग्रहणियों से आग्रह किया है की सभी ग्रहणी अपने घर के बाहर एक वृक्ष जरूर लगाए कार्यक्रम में कोटा जिला सचिव नितिन गौतम ने केक काट के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान का मुंह मीठा कर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करा कर कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम आयोजन में नितिन गौतम अमरेश पाल नसीम बेगम सैफ अली अंसारी लाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे