GMCH STORIES

भोपालसागर कपासन मंडल के ई पी एस 95 पेंशनरो ने मतदान के बहिष्कार की ली शपथ

( Read 17258 Times)

06 Nov 23
Share |
Print This Page

भोपालसागर कपासन मंडल के ई पी एस 95 पेंशनरो ने मतदान के बहिष्कार की ली शपथ

भोपाल सागर कपासन मंडल की मीटिंग भोपाल सागर पंचायत समिति सभागार मे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हीरालाल विजयवर्गी ने करते हुए बताया कि हमने हमारी नौकरी के दौरान 417 541 1250 रु प्रतिमाह पेंशन फंड में जमा कराया जिससे पेंशन फंड 83 करोड़ रु से बढ़कर वर्तमान में पेंशन फंड में 8 लाख करोड रु जमा है जिसका सालाना ब्याज 63 हजार करोड रु आता है लेकिन पेंशनरों को सिर्फ 500 से ₹3000 पेंशन मिलती है भोपाल सागर शुगर मिल से सेवानिवृत पेंशनरो को मात्र ₹300 से ₹600 तक पेंशन मिलती है इस पेंशन से दो पति-पत्नी का जीवनयापन असंभव है । पेंशनरों द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन सामूहिक उपवास खून से पोस्टकार्ड लिखकर रामलीला मैदान पर रैली जंतर मंतर पर अनशन करके भारत सरकार तक हमारी बात पहुंचाई । या तो पेंशन फंड में हमने जितना पैसा जमा कराया ब्याज सहित वह हमें दे दीजिए या हमें न्यूनतम पेंशन 7500 प्लस महंगाई भत्ता एवॅ पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा घोषणा करें।पेंशनरों को प्रधानमंत्री द्वारा दो बार आश्वासन एवं उच्चतम न्यायालय का हमारे हक में फैसला होने एवॅ सभी तरह की अनुकूलता के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने से देश भर के 75 लाख पेंशनरों में भारी आक्रोश है । इसलिएआज की मीटिंग में उपस्थित शुगर मिल राजस्थान रोडवेज दरीबा माइंस सहकारी समिति अर्बन बैंक के पेशनरो ने शपथ ली कि हमारी मांगों का उचित समाधान होने तक सभी प्रकार के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे  ।
सभा को राजस्थान के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह नाहरगढ़ संयुक्त अध्यक्ष सुधीर मेहता उदयपुर संभाग अध्यक्ष इंदर सिंह राणावत जिला अध्यक्ष अशोक जैन सत्यनारायण सेन पारसमल गुप्ता पूरन सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए अभी तक की न्यूनतम पेंशन की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी  ।
7 दिसंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में सभी पेंशनरो ने अपने हाथ खड़े करके अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए अपनी सहमति दी ।
 सभा में छगनी भाई भूरी बाई रूपलाल मेहता शंकर त्रिपाठी वासुदेव तिवारी मदन जुनी मोहन गाडरी प्रकाश व्यास सोहन माली नंदलाल जाट हीरालाल दलीचंद बैरवा कन्रा कुमहार सोजी बंजारा सोहनलाल बैरवा सहित सैकड़ो पेंशनर उपस्थित हुए ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like