जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

( Read 1214 Times)

17 Mar 23
Share |
Print This Page
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

श्रीगंगानगर,  जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकरणों की जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्रिस्तरीय (ग्राम पंचायत, उपखण्ड स्तर और जिला स्तर) जनसुनवाई को गंभीरतापूर्वक लेते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मदेरा में जलदाय विभाग द्वारा करवाये गये निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कहा कि संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ उक्त निर्माण कार्य दोबारा करवाया जाये। सादुलशहर निवासी साहबराम के प्रकरण में उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा पूर्व में बनाये गये पट्टों को निरस्त करते हुए दोषी के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तावित की है। प्रकरण की दोबारा जांच के निर्देश देते हुए उन्होंने बंटवारा विवाद प्रकरण में पट्टा कॉपी देने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया। कब्जा और पट्टा नहीं देने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने सूरतगढ़ नगरपालिका के ईओ को आदेशित किया।
जनसुनवाई के दौरान 16 बीबी निवासी परिवादी द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ नही देने के प्रकरण में बीडीओ, श्री विजयनगर निवासी रणजीत सिंह के प्रकरण में कार्यवाही के लिए एक्सईएन आईजीएनपी, 1 आरएम में अतिक्रमण प्रकरण में कार्यवाही के लिए उपवन संरक्षक, बंटवारा और रास्ता विवाद में एसडीएम श्रीकरणपुर, पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी के एसई, बुजुर्ग परिवादी को भरण-पोषण राशि नहीं देने के प्रकरण में एडीएम सूरतगढ़, 14 पीटीडी ग्राम पंचायत निवासी परिवादी का इंतकाल दर्ज नहीं करने के प्रकरण में एसडीएम रायसिंहनगर, 5 डीडब्ल्यूएम परिवादी द्वारा गलत नक्का की शिकायत प्रकरण में एक्सईएन विजयनगर, पार्षद रितु धवन द्वारा वार्ड में ट्रांसफार्मर की चारदीवारी नहीं होने की शिकायत पर कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग के एसई, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को ग्रेज्युटी का लाभ नहीं मिलने पर सीएमएचओ को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आमजन को अधिक से अधिक राहत देना सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व सीएम एक्सीलेंस पुरस्कार के संबंध में आवेदन 25 मार्च तक भिजवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कार्य करें। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से इन प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर प्रकरण लंबित नही रहने चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा द्वारा 24 पीटीडी रास्ता विवाद के संबंध में जानकारी मांगने पर बीडीओ रायसिंहनगर द्वारा अवगत करवाया गया कि सोमवार को कार्यवाही की जायेगी। श्री इन्दौरा द्वारा रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और विजयनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसपी श्री परिस अनिल देशमुख, सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, डीएफओ श्री सुरेश कुमार आबुसरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा, सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू, एएसपी श्री ओमप्रकाश चौधरी, यूआईटी सचिव श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम श्री मनोजकुमार मीणा, लोक सेवाएं विभाग के सहायक निदेशक श्री ऋषभ जैन, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, आयुक्त श्री विश्वास गोदारा, श्री एल.एस मान, श्री गिर्राजप्रसाद मीणा, श्री नरेश बारोठिया,डॉ. जीआर मटोरिया, श्री मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वीसी में उपखंड स्तर के अधिकारी भी ब्लॉक स्तरीय वीसी कक्ष से जुडे रहे।  (फोटो सहित)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan , Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like