GMCH STORIES

स्वतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में आयोजित

( Read 14469 Times)

16 Aug 23
Share |
Print This Page
स्वतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में आयोजित

श्रीगंगानगर,  स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) का मुख्य समारोह मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्रा, एनसीसी सीनियर छात्र, हिन्दुस्तान स्काउट और भारत स्काउट गाईड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन श्री अरविन्द कुमार जाखड़ ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री अंशदीप, विधायक श्री राजकुमार गौड़ सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक व्यायाम प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोजगे पब्लिक स्कूल, गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल, फलोराडेल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिक्षण सदन, बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी और सेक्रर्ट हार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियां ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा रसोई में एलपीजी गैस लिकेज होने पर, बचाव के तरीकों के अलावा किसी प्रकार की आपदा आने पर सुरक्षा पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री मुहम्मद जुनैद ने मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ दिलवाई तथा एडीएम सर्तकता श्री उम्मेद सिंह रतनू ने अंगदान करने की शपथ दिलवाई। आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 64 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गंगानगर विद्यायक श्री राजकुमार गौड़, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, नगरपरिषद् की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चाण्डक, श्री अशोक चाण्डक, यूआईटी सचिव श्री कैलाश शर्मा, एसडीएम श्री संजय अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री शंकर पन्नू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य,  श्री ओपी महेन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीक्षा कामरा, श्री ज्योति कांडा, श्री संजय महिपाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मार्चपास्ट में दक्ष टुकड़ियों में बॉर्डर होमगार्ड ने प्रथम, राजस्थान पुलिस ने द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस पुरूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड़ में एनसीसी छात्रा ने प्रथम, एनसीसी छात्र ने द्वितीय, एनसीसी जुनियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी ने प्रथम, सेक्रर्ट हार्ट कांन्वेंट स्कूल ने द्वितीय तथा नोजगे पब्लिक स्कूल  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like