श्रीगंगानगर । प्रदेशवासियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार की ओर से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कार्यरत राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो रहे प्रदेशवासी बारम्बार सरकार का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में लाभार्थियों को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ मिलने पर गहलोत सरकार का आभार व्यक्त किया।
पंचायत समिति भवन सादुलशहर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत मन्नीवाली निवासी श्रीमती शरबती देवी और श्रीमती गुड्डी देवी पहुंची। संदेश मिलने पर श्रीमती शरबती देवी और श्रीमती गुड्डी देवी योजना का लाभ लेने आई। आवश्यक दस्तावेज और कार्यवाही पूर्ण होने के बाद उन्हें शिविर प्रभारी द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फोन देकर लाभान्वित किया गया। योजना का लाभ देने पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।