उदयपुर। इनरव्हील दिवास ने बङी स्थित एनिमल ऐड संस्था में सेवा कार्य करते हुए यहां पशुओं की देखभाल और सेवा के कार्यों को देखा तथा खाद्य सामग्री जिसमे टोस्ट, सोयाबीन , चावल तथा दालो का वितरण किया। इसके साथ ही कंबल,प्लास्टिक की बाल्टियां एवम प्लास्टिक टब भी प्रदान किए।
क्लब की प्रेसीडेंट नयना जैन ने बताया कि एनिमल ऐड में बीमार और घायल आवारा जानवरों के रहने की जगह है। यहां उनके इलाज और देखभाल के साथ-साथ उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है.
यहां 1200 से भी ज्यादा पशु पक्षियों की देखभाल की जाती है।
इस अवसर पर नमोकार मण्डल की चंद्र प्रभा मोदी (पीडीसी), कांता जोधावत , दिवास की फाउंडर प्रेसीडेंट रेखा भानावत , आशा श्रीमाली , समीक्षा खंडेलवाल , ललिता बापना , ममता रांका , जयश्री जैन, सारिका मोदी, पायल जैन, अनिता कोठारी मौजूद रहे।