शनिवार गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सभी फेकल्टी एवं विद्यार्थियों द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की षुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्ल से हुई। डॉ योगेष्वर पुरी के नेतृत्व में ’नैदानिक परिस्थितियों में नर्सों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों एवं मुद्दों‘ एवं डॉ गजेंद्र जैन के नेतृत्व में ’नर्सों द्वारा आवाज उठाने और स्वास्थ्य एक मानव अधिकार है‘ विशयक पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ जयालक्ष्मी ने की।
इस अवसर पर गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नर्सिंग कर्मियों को वरिश्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें नर्सिंग अधीक्षक इंद्रपाल, डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक सतीश रावल, सीटीवीएस इंचार्ज राजा राम, न्यूरो आईसीयू इंचार्ज हर्श शर्मा, एवं डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक टॉम सी जॉन षामिल है। गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विधार्थियों ने शराब, नैदानिक परिस्थितियों में नर्सों का महत्व एवं मिर्गी के प्रबंधन पर नाट्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ जयालक्ष्मी-डीन गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, डॉ योगेष्वर पुरी गोस्वामी-प्रिंसिपल गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गजेन्द्र जैन-प्रिंसिपल गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग, कुलदीप पाटीदार-एकेडमिक ऑफिसर गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, समस्त फैकल्टी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.