इकबाल सागर डूंगरपुर में सम्मानित

( 17398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05

इकबाल सागर डूंगरपुर में सम्मानित
उदयपुर। कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान बाबा की याद में रमजान की आमद की खुषी में एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से वागड वाटिका हॉल में एक समारोह में उदयपुर के समाजसेवी षायर इकबाल सागर को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मान स्वरूप सागर को षॉल ओढाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डुंगरपुर सभापति के.के.गुप्ता थे। ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरामी ने बताया कि ग्रुप द्वारा वर्श २००८ से प्रतिवर्श रमजान के मौके पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित जरूरतमंदो को राषन वितरण किया जाता है। अब तक ९५०० परिवार इससे लाभान्वित हो चुके है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.