वरूण आरोन को राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद

( 16186 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 18:05

वरूण आरोन को राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद मुंबई। इंग्लैंड में लीसेस्टरशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन को उम्मीद है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर मौका मिलेगा। आरोन ने नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में बेंगलुरू में और अंतिम एकदिवसीय 2014 में कटक में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आरोन ने कहा कि काउंटी में वह लीसेस्टरशर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे राष्ट्रीय टीम से बुलावा मिलने की उम्मीद है, मैं यहां (काउंटी) अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहूंगा और यह (चयन) फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में है। उन्हें तय करना है कि मैं एक बार फिर भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं या नहीं। मुझे लगता है कि मैं फिट हूं और अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं।’’ दाएं हाथ के इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी शैली में बदलाव करना पड़ा क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीमों ने सपाट पिचों का निर्माण किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.