महबूबा ने कहा, बंद करो रक्तपात

( 35544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 18 16:06

महबूबा ने कहा, बंद करो रक्तपात श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सीमा पार से संघर्ष विराम के ताजा उल्लंघन पर प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों को आपस में एक बार फिर बातचीत कर यह रक्तपात बंद करना चाहिए। महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सैन्य अभियान महानिदेशकों के स्तर पर बातचीत के बाद हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’ संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों के शहीद होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान आया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों तरफ के लोग इस गोलीबारी में मारे जा रहे हैं । दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को बातचीत कर इस रक्तपात को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों तरफ के लोगों की जान जा रही है । सैन्य अभियान के महानिदेशकों को दोबारा मुलाकात कर इस पर बातचीत करनी चाहिए तथा सीमा पर गोलीबारी और रक्तपात बंद होना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि 29 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने संघर्ष विराम के 2003 के समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति जतायी थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.