भारत ने महिलाओं की 25 मीटर टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता

( 2301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 21 08:10

भारत ने महिलाओं की 25 मीटर टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता

मनु भाकर, रिदम सांगवान और नामया कपूर की तिकड़ी ने आईंएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अमेरिका को 16 . 4 से हराया।देश को 20वां पदक पुरूष ट्रैप टीम स्पर्धा में मिला जिसमें भारतीयों को फाइनल में इटली से 4-6 से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बख्तयारूद्दीन मालेक, शार्दुल विहान और विवान कपूर की जोड़ी ने द्रालीफिकेशन में सात टीमों में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये द्रालीफाईं किया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.