प्लेआफ से पहले दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराना चाहेगी आरसीबी

( 2111 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 21 08:10

प्लेआफ से पहले दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराना चाहेगी आरसीबी

प्लेआफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नईं सुपर किंग्स से कम है। कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नईं और पंजाब किंग्स के बीच गुरूवार को होने वाले मैच पर लगी होंगी जिससे तस्वीर साफ हो जायेगी कि दूसरे स्थान पर रहने के लिये उन्हें क्या करना होगा। यह फिलहाल तो असंभव नजर आ रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.