टी20 विश्व कप विजेता को इनाम में मिलेंगे 16 लाख डॉलर

( 2098 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 07:10

टी20 विश्व कप विजेता को इनाम में मिलेंगे 16 लाख डॉलर

दुबईं,  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईंसीसी) ने पुरष टी 20 विश्व कप के विजेता को 16 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रपये) की इनामी राशि जबकि उपविजेता को इसकी आधी राशि देने की रविवार को घोषणा की। आईंसीसी ने टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए कुल 56 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रपये) की रकम पुरस्कार राशि के रूप में रखे गये हैं। यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेली हो जाएगी। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पुरस्कार के तौर पर चार-चार लाख डॉलर (लगभग तीन करोड़ रपये) मिलेंगे। ये मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जायेंगे। सुपर 12 चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का स्थान पक्का है। इसमें से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली प्रत्येक आठ टीमों को 70,000 डॉलर (लगभग 52.5 लाख रपये) जबकि पहले दौर में बाहर होने वाली टीमों को प्रत्येक को 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रपये) मिलेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.