डेनमार्क और इंग्लैंड की विश्व कप क्वालीफाइंग में आसान जीत

( 1449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 07:10

डेनमार्क और इंग्लैंड की विश्व कप क्वालीफाइंग में आसान जीत

जेनेवा,  डेनमार्क और इंग्लैंड ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मैचों में बड़ी जीत के साथ यूरोपीय ग्रुप चरण में अपने अभियान को नये मुकाम पर पहुंचाया।

स्कॉटलैंड, सर्बिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और यूोन ने भी अगले साल कतर में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिये कम से कम प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित करने की तरफ कदम बढ़ाये। डेनमार्क ने ग्रुप एफ में मोलदोवा को 4-0 से हराया। यह उसकी लगातार सातवीं ऐसी जीत है जिसमें उसके खिलाफ गोल नहीं हुआ। वह अभी तक 26 गोल दाग चुका है। डेनमार्क यदि मंगलवार को आस्ट्रिया को हरा देता है तो वह विश्व कप के लिये क्वालीफाईं कर जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.