टॉम मूडी भारतीय टीम के कोच बनने के इच्छुक : रिपोर्ट

( 2689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 07:10

टॉम मूडी भारतीय टीम के कोच बनने के इच्छुक : रिपोर्ट

सिडनी,  आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी चौथी बार भारतीय क्रिकेट  टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन कर सकते हैं। फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू की रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसा समझा जाता है पूर्व विश्व कप विजेता और अब नामी कोच की निगाह भारतीय टीम के कोच पद पर टिकी हैं जो कि टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यंकाल समाप्त होने पर खाली हो रहा है। अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईंपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे 56 वर्षीय मूडी पूर्व में भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.