राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गुड़ा के पद विजेता योग खिलाड़ियों का पीईईओ बुझड़ा किरण बाला ने किया सम्मान

( 3385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 04:10

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गुड़ा के पद विजेता योग खिलाड़ियों का पीईईओ बुझड़ा किरण बाला ने किया सम्मान

उदयपुर ! पंचायत प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी बूझड़ा के क्षेत्राधीन विद्यालय राउप्रावि नया गुड़ा बुझड़ा, गिर्वा के पदक विजेता योग खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों सुरेन्द्र मीणा, अभिषेक मीणा, नरेष मीणा, चुन्नीलाल मीणा, अनिल मीणा, अंजलि मीणा, सुधांषु मीणा, किषन मीणा, एवं सुरज मीणा का प्रधानाचार्य एवं पदेन पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी बूझड़ा श्रीमती किरण बाला जीनगर “किरन” ने अपने हाथों से पदक पहना कर स्वागत अभिनन्दन एवं उत्साहवर्धन किया।

शाला प्रधान यषवंत पाण्डे ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से शारीरिक षिक्षक गजेन्द्र पुरी गोस्वामी के निर्देषन में चल रहे है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के बालक बालिकाओं ने मंच मिलते ही उदयपुर जिला स्पोर्ट्स योगा एसोसियेषन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में ट्रेडिषनल योगा में 1 गोल्ड 1 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज मैडल प्राप्त किया एवं सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर 5 गोल्ड मैडल जीते सुदुर ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में इस उपलब्धी के लिए प्रषिक्षक शारीरिक षिक्षक गजेन्द्र पुरी गोस्वामी का स्वागत अभिनन्दन मेवाड़ी पाग व उपरणा प्रधानाचार्य श्रीमती किरण बाला जीनगर द्वारा पहना कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बंषीलाल टांक व देवेन्द्र पालीवाल विषिष्ट अतिथि के रूप में मौजुद रहे।

इस अवसर पर नया गुड़ा के खिलाड़ियों को 9000रूपये की खेल सामग्री वुषु ग्लब्स, चेस्ट गार्ड, एवं पंचिंग बैग बालकों को पीईईओ के हाथों प्रदान किये गये।

इसी अवसर पर श्रीमती किरण बाला जीनगर “किरन” का 15 दिनों तक अनवरत चले मॉं भारती काव्य पाठ में अहम भूमिका निभाने व विष्व कीर्तिमान स्थापित करने के उपलक्ष्य में नया गुड़ा परिवार द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
 
आभार प्रदर्षन सुन्दरलाल जनावत द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.