एसीडी के लिये चौकी व कार्यालय हेतु भूमि/भवन को लेकर बैठक

( 3641 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 04:10

एसीडी के लिये चौकी व कार्यालय हेतु भूमि/भवन को लेकर बैठक

श्रीगंगानगर,  जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टर कक्ष में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की श्रीगंगानगर में स्वीकृतशुदा चौकी प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय के संचालन के लिये भूमि, भवन आवंटन को लेकर बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गंगानगर द्वारा पीडब्ल्यडी स्टोर के लिये आरक्षित भूमि, नगरपरिषद श्रीगंगानगर के अंतर्गत मौसम विभाग के सामने का भूखण्ड व नगरविकास न्यास श्रीगंगानगर द्वारा प्रस्तावित गौतम बुद्ध नगर में मुख्य मार्ग पर 800 से 1000 वर्ग मीटर भूखण्ड देने का पत्रा दिया गया था, जिस पर विचार विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय कार्यालयों के लिये जहां भी सुविधाजनक स्थान हो, जगह या भवन का आवंटन नियमानुसार किया जाना चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदप्रकाश लखोटिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री सुमन मनोचा, अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार तथा न्यास के अधिशाषी अभियंता श्री मंगत सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.