उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर के तत्वावधान में जे.के. पारस हाॅस्पीटल में एनीमिया जागरूकता कैंप लगाया गया।
जिसमें वक्ता ने बताया कि महिलाएं परिवार की दूरी होती है उन्हें अपने आप को स्वस्थ वह जागरूक रहना है। खून की कमी से भूलना, थकान, कमजोरी महसूस होगी। आयरन युक्त आहार ले एप्पल चुकंदर पालक अनार अंजीर आदि का सेवन करें।
अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि कैंप में सवा सौ महिलाओं ने हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, टेस्ट, जेके पारस हॉस्पिटल की टीम से कराया। सचिव डॉ.सीमा चंपावत ने एनीमिया से बचने के उपाय बताएं तथा पावर ब्रेकफास्ट कराया गया।
कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट स्वीटी छाबड़ा सीसी अमिता जैन ट्रेजरर बेला जैन अंजू महेश्वरी मनथ कोऑर्डिनेटर कविता बड़जात्या अनुपम खिमेसरा मंजू चैधरी चंद्रकला कोठारी वीना सिंघवी चंद्रकांता मेहता निधि जैन आशा कुनावत रश्मि पगारिया निशा अग्रवाल आदि इनरव्हील मेंबर्स उपस्थित थे।