यूक्रेन को लड़़ाकू विमान देने वाला पहला नाटो देश होगा पोलैंड़

( 2141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 06:03

यूक्रेन को लड़़ाकू विमान देने वाला पहला नाटो देश होगा पोलैंड़

पोलैंड़ ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को मिग–२९ लड़़ाकू विमान देने की योजना बना रहा है। इसी के साथ वह रूस से निपटने के लिए तत्काल लड़़ाकू विमान उपलब्ध कराने की यूक्रेन की मांग को पूरा करने वाला पहला नाटो (उत्तर एटलांटिक संधि संगठन) देश बन जाएगा । पोलैंड़ के राष्ट्रपति आंद्रेज ड़ूड़ा ने कहा कि वॉरसॉ ‘अगले कुछ दिनों में' यूक्रेन को सोवियत–निर्मित चार मिग–२९ लड़़ाकू विमान देगा। उन्होंने कहा कि अन्य लड़़ाकू विमानों को मरम्मत की जरूरत है‚ लिहाजा इनकी आपूर्ति बाद में की जाएगी। ड़ूड़ा ने संकेत दिए कि पोलैंड़ यूक्रेन को ११ से १९ मिग–२९ लड़़ाकू विमान उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा‚ ये विमान अपनी परिचालन अवधि के अंतिम वर्षों में हैं‚ लेकिन इनकी हालत अच्छी है। पोलैंड़ के राष्ट्रपति ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या अन्य नाटो देश भी वॉरसॉ के नक्शेकदम पर चलते हुए यूक्रेन को लड़़ाकू विमान उपलब्ध कराएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.