सेंसेक्स 355 अंक और मजबूत

( 2850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 06:03

सेंसेक्स 355 अंक और मजबूत

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से शुावार को स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 355 अंक और चढ़ गया। इसके अलावा मजबूत होते रपये और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी धारणा मजबूत हुईं। बीएसईं का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,989.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,178.94 अंक तक गया और नीचे में 57,503.90 अंक तक आया। इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,100.05 अंक पर बंद हुआ। शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया के अनुसार, निफ्टी में आज कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। इसमें नीचे व ऊपर, दोनों दिशाओं में तेज उछाल देखा गया और अंत में यह लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.