अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े, तीन में रहा नुकसान

( 3310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 06:03

अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े, तीन में रहा नुकसान

शेयर बाजारों में सकारात्मक रख के बीच अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से सात के शेयर शुावार को बढ़त के साथ बंद हुए। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी दो प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सात कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि तीन में नुकसान रहा। बीएसईं पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.88 प्रतिशत बढ़कर।,877.15 रपये पर बंद हुआ। इसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रपये हो गया। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर।,024.85 रपये और अडाणी ग्रीन एनर्जी 816.80 रपये पर बंद हुआ। इन कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त हुईं। इन कंपनियों के शेयरों ने बीएसईं पर अपने ऊपरी सर्किट को छुआ। वहीं अडाणी विल्मर का शेयर 1.52 प्रतिशत उछलकर 427.35 रपये पर, अडाणी टोटल गैस 1.07 प्रतिशत बढ़कर 897.95 रपये पर और अडाणी पावर 0.60 प्रतिशत बढ़कर 199.95 रपये पर बंद हुआ। साथ ही, बीएसईं पर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन का शेयर 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 680.10 रपये पर बंद हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.