निशुल्क हृदयरोग परामर्श शिविर 26 मार्च, रविवार को

( 3002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 09:03

निशुल्क हृदयरोग परामर्श शिविर 26 मार्च, रविवार को

भीलवाड़ा | श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर 26 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में आयोजित किया जाएगा
*निशुल्क शिविर में रोगी इनका लाभ ले सकेंगे*
शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में रोगियों को परामर्श एवं परीक्षण, महत्वपूर्ण जांच इकोकार्डियोग्राफी, डायबिटीज जांच एवं उपलब्ध दवाइयां निशुल्क दी जाएगी
शिविर में देश के ख्यातनाम 12 चिकित्सक रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे जिसमें एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉ अनिल जैन (एम. एस. डीएनबी कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) भी अपनी सेवाएं देंगे जो विगत 18 सालों से हर वर्ष रोगियों को निशुल्क शिविर में परामर्श देने भीलवाड़ा आते हैं इनकी टीम का यह 15 वा निशुल्क शिविर भीलवाड़ा में आयोजित होगा 

*इन लक्षणों वाले रोगी शिविर में निशुल्क परामर्श ले सकेंगे*
शिविर में ज्यादा थकान महसूस होना, पेट के ऊपरी भाग में जलन होना, छाती में दर्द ,सांस फूलना, बेचैनी, हृदय की अनियमित धड़कन ,एंजियोग्राफी, एन्जिओप्लास्टि, पेसमेकर ,वाल्व सर्जरी, बायपास सर्जरी,ए एस डी, वीएसडी आदि रोगियों को शिविर में निशुल्क परामर्श दिया जाएगा
 शिविर मैं रोगियों को पूर्व पंजीयन अनिवार्य करवाना होगा
 डॉ अनिल जैन द्वारा ह्रदय सर्जरी करते हुए सिल्वर जुबली वर्ष मना 25 वर्षों से अपनी सेवाओं के द्वारा हृदय रोग के 40 हजार जटिल सफल ऑपरेशन कर चुके हैं जिनमें सैकड़ों रोगी विदेशों के भी लाभांवित हुए हैं


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.