फ्रांस में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन हिंसक हुए

( 2468 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 23 09:03

फ्रांस में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन हिंसक हुए

पेरिस । फ्रांस में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ दो दिन से जारी विरोधप्रदर्श न शुावार को हिंसक हो गए। पेरिस और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने सांसदों पर राष्ट्रपति इमैनुअल की सरकार को हटाने का दबाव डालने की कोशिश की। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने बृहस्पतिवार को विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 64 करने संबंधी विधेयक पर निचले सदन नेशनल असेंबली में मतदान को रोक दिया था, जिसके बाद सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को मतदान होगा। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी नेशनल असेंबली के पास एक नवीनीकृत स्थल पर चढ़ गए, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने आतिशबाजी की और पुलिस पर पथराव किया।ज्यादातर विरोध-प्रदर्शन पेरिस और उसके आसपास के शहरों में हुए। बोर्डियोक्स में विरोध मार्च, जबकि तूलूस में रैली निकाली गईं। कैलिस में पत्तन अधिकारियों ने डोवर जाने के लिए जहाजों के इंग्लिश चैनल पार करने पर अस्थाईं रोक लगा दी है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.