पश्चिमी देशों ने उ. कोरिया में मानवाधिकार उल्लंघनों को रेखांकित किया, चीन ने जताया विरोध

( 2299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 23 09:03

पश्चिमी देशों ने उ. कोरिया में मानवाधिकार उल्लंघनों को रेखांकित किया, चीन ने जताया विरोध

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेन्जिया ने फिर दोहराया है कि उनका देश यूोन के साथ किए गए खादृान्न समझौते को पहले से निर्धारित 120 दिनों की अवधि के बजाय केवल 60 दिन के लिए विस्तार देगा। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने वैश्विक खादृा आपूर्ति सुनिश्चित करने और महंगाईं को काबू करने के लिए इस समझौते की अवधि को बढ़ाए जाने को महत्वपूर्ण बताया। रूस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ
अधिकारियों से कहा था कि रूस विस्तार की अवधि को कम करना चाहता है, ताकि वह इस बात की समीक्षा कर सके कि पैकेज को कारगर बनाने के लिए किन बदलावों की आवश्यकता है।
नेबेन्जिया ने भी इसी बात को दोहराया। संयुक्त राष्ट्र और तुर्किये की मध्यस्थता से पिछले साल जुलाईं में 120 दिन के लिए यह समझौता हुआ था, जिसके तहत यूोन को काला सागर स्थित अपने एक बंदरगाहर से भोजन और उर्वरकों का निर्यांत करने की अनुमति दी गईं थी। इस समझौते की अवधि पिछले साल नंवबर में समाप्त हो गईं थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.