अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

( 2379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 23 05:03

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

जैसलमेर /अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाइयां एवं सुचारू उपकरण सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया लक्ष्यों को नियत समय पर प्राप्त करना सुनिष्चित करे। साथ ही डेंगू, मलेरिया स्वाइन फ्लू, एनीमिया जैसी बीमारियों की दवाइयां आंगनवाड़ी और आशा कर्मचारियों के माध्यम से अधिकतम पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर लगाकर दूरदराज क्षेत्रों को जोड़ने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने ढीले तारों को ठीक कर विद्युत वॉल्टेज में सुधार लाने की कार्यवाही करने की बात कही।

 उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाकर उपयोगकर्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों से निःषुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत जनाधार और ऑथेन्टिक हो चुके छात्रों के खातों में षीघ्र ही नियमानुसार राषि डालने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस दौरान ड्रॉप आउट बालिकाओं एवं बाल गोपाल योजना की भी समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर लम्बित सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्ध एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने एवं परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए।

इस दौरान सहायक निदेषक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा, उपनिदेषक महिला अधिकारिता विभाग अषोक गोयल तथा उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास सुभाष विष्नोई सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.