पंचायत समिति नाचना के उप चुनाव निरस्त होने के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

( 2361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 23 05:03

पंचायत समिति नाचना के उप चुनाव निरस्त होने के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

जैसलमेर /राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2022 पंचायत समिति नाचना के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 के उपचुनाव निरस्त होने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की प्रशासन की छवि उसकी कार्यशैली से बनती है और किसी भी शिकायत पर होने वाली कार्रवाई या संज्ञान लेने से आमजन के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। उन्होंने इस दौरान शिकायत कर्ता एवं निलंबित बीएलओ का भी पक्ष सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों व जांच अधिकारियों से प्रकरण की विस्तृत जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार सहित संबंधित निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.