जल शक्ति मंत्रालय की केन्द्रीय टीम ने जल जीवन मिषन के कार्यो का किया निरिक्षण

( 2611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 04:03

जल शक्ति मंत्रालय की केन्द्रीय टीम ने जल जीवन मिषन के कार्यो का किया निरिक्षण

जैसलमेर /जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली के दो सदस्यीय टीम द्वारा दिनांक सोमवार एंव मंगलवार को जिला जैसलमेर के अंतर्गत जल जीवन मिषन की प्रगतिरत योजनाओं का निरिक्षण किया।

जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली के पदाधिकारी (नेषनल वॉष एक्स्पर्ट) षिषिर कुमार बसेर तथा  मैथ्यू जोर्ज ने हर-घर जल योजना से संबंधित ग्राम कुलधरा, मूलसागर, रूपसी, खारिया, सिहडार, तेजरावा में जल जीवन मिषन के कार्याे की जानकारी ली तथा इस सबंध में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेराराम, अधिषाषी अभिंयंता आर. के.शर्मा एवं अधिषाषी अभियंता नेमाराम बांभनिया के साथ हर घर नल योजना की विस्तृत चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान ग्रामों में उपस्थित ग्रामवासियों को इस महती योजना के बारे में जानकारी दी। ग्रामवासियों को बताया गया कि आगामी दिनों में स्वीकृत एवं प्रगतिरत योजनाओं से हर घर को नहरी जल से लाभाविंत किया जायेगा।

इसी क्रम में केन्द्रीय टीम द्वारा  आगामी दिनों में ग्राम फूलिया, म्याजलार, सत्तो, गढीचम्पावंत, बाधेंवा, छायण-ा, धूडसर, एका, लंवा एवं पुरोहितसर ग्रामों का भी निरीक्षण किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.