जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

( 2562 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 23 04:03

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

जैसलमेर ।  जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभाग विशेष प्रयास कर इनमे कमी लाए।

जिला कलेक्टर डाबी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क के किनारे खड़े खंभे,अनावश्यक होर्डिंग्स एवं झाड़ियां हटाने की बात कहीं साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड्स लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शहर में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स पर चर्चा करते हुए अन्य जगहों पर भी स्ट्रीट लाइट्स लगाने की बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में यातायात संबंधित नियमों की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने  हाल तक हुई गतिविधियों की सूचना अतिशीघ्र अद्यतन करवाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए जारी कार्यादेश के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित को एक नियत समय में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश देने की बात कही।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार,मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम,सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर,महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई,महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल, पीएचईडी के एसई जेराराम,सहायक निदेश  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हेमाराम जरमल सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.