आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत पर वाराणसी के सारनाथ थाने में एक केस दर्ज

( 3635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 23 10:03

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत पर वाराणसी के सारनाथ थाने में एक केस दर्ज

भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत पर वाराणसी के सारनाथ थाने में एक केस दर्ज किया गया है.

इस एफआईआर में अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी 'बेटी को मारने' का आरोप लगाया है.

हालांकि पुलिस के अनुसार, पहली नजर में यह मामला ‘आत्महत्या’ का लगता है.

सारनाथ के एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया, “आकांक्षा दुबे का जो प्रकरण है, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है. इसमें इनकी माता जी मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.’’

एसीपी प्रकाश के अनुसार, ‘‘इस मामले में उन्होंने समर सिंह और संजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थीं. वे कथित तौर पर एक फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में मौजूद थीं.

मां के सिंह भाइयों पर गंभीर आरोप

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी अभिनेत्री बेटी को प्रताड़ित करने और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से एक्टिंग करवाई जाती थी लेकिन मेहनताना नहीं दिया जाता था.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, उठे कई सवाल
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गईं.

आकांक्षा दुबे का शव उनके होटल के कमरे से बरामद हुआ.

पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.

आकांक्षा दुबे कथित तौर पर एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं.

उनके साथ काम कर चुके लोगों ने बताया कि वो काफ़ी दिलेर थीं.

लोगों ने उनकी मौत पर कई सवाल उठाए हैं.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.