आयुक्त अंबालाल उपायुक्त डागा के निर्देश पर हटाया जा रहा हे अतिक्रमण

( 2137 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 23 07:03

के डी अब्बासी

आयुक्त अंबालाल उपायुक्त डागा के निर्देश पर हटाया जा रहा हे अतिक्रमण

कोटा ।नगर निगम कोटा दक्षिण में आयुक्त अंबालाल मीणा और राजेश डागा उपायुक्त के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं सफाई से संबंधित कार्रवाई निरंतर की जा रही है ।

महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 के अंतर्गत नगर निगम कोटा दक्षिण में आमजनों एवं पार्षदों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने एवं सफाई से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है, जिन शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ।

प्रभारी अतिक्रमण निरोधक समिति के अध्यक्ष श्री पी.डी गुप्ता ने बताया कि अख्तर मोहम्मद पार्षद वार्ड नंबर 3 एवं योगेश आहलूवालिया पार्षद वार्ड नंबर 55 ने अपने वार्डों में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की गई जिस पर आज कार्रवाई करते हुए नाले पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया और भविष्य में अतिक्रमण नहीं किए जाने के लिए संबंधित को पाबंद किया गया।
उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि  स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा भी अपने वार्डो में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है ।इसी कार्रवाई में सुरेंद्र पवार स्वास्थ्य निरीक्षक सेक्टर नंबर 6 में महावीर नगर ,संतोषी नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाए जाने पर ₹3500 का जुर्माना कर चालान काटा गया, और कमलेश धामुनिया सेक्टर नंबर 7 में भी विज्ञान नगर क्षेत्र में सफाई से संबंधित ₹4300 राशि के चालान की कार्रवाई की गई ।कुल जुर्माना राशि 7800 रुपए की राशि निगम कोष में जमा करवाई गई।
उक्त कार्रवाई में प्रभारी अतिक्रमण मुकेश तवर और मय जाप्ते के उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.