चीन के नए राजदूत ने उ.कोरिया में कमान संभाली

( 2207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 23 09:03

चीन के नए राजदूत ने उ.कोरिया में कमान संभाली

चीन ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया में उसके नए राजदूत वांग याजुन ने अपना पदभार संभाल लिया है। इससे उत्तर कोरिया के कोविड-19 महामारी और अनाज की कमी से जूझने की खबरों के बीच उसके फिर से पटरी पर लौटने का संकेत मिलता है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वांग याजुन पर्वतों और नदियों को साझा करने वाले निकट पड़ोसियों के बीच पारंपरिक मित्रता को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। चीन, उत्तर कोरिया की आर्थिक सहायता और राजनीतिक सहयोग का मुख्य स्रोत है लेकिन कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगायी यात्रा पाबंदियों के कारण दोनों के बीच संपर्क बाधित हुआ था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.