चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

( 3607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 23 07:03

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

चीन ने धमकी दी है कि ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की लॉस ऐंजेल्स में होने वाली बैठक को लेकर वह जवाबी कार्रवाई कर सकता है। स्वशासी द्वीप ताइवान की राष्ट्रपति अमेरिका की यात्रा पर जाने वाली हैं। हाल में, ताइवान पर राजनयिक दबाव बढ़ गया है, वहीं चीन उसके राजनयिक सहयोगियों को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रयासरत है। इस बीच चीन रोजाना आधार पर ताइवान की ओर लड़ाकू विमानों को भेजता रहा है। साई अपनी ग्वाटेमाला और बेलीज यात्रा के दौरान 30 मार्च को न्यूयॉर्क जाएंगी। उनके ताइवान वापस लौटने के दौरान पांच अप्रैल को लॉस ऐंजेल्स में रकने की उम्मीद है। उस दौरान वह मैक्कार्थी से मुलाकात कर सकती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.