राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुकृति का आयोजन

( 2984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 23 08:03

के डी अब्बासी

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुकृति का आयोजन

कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुकृति के 33 वें दो दिवसीय संस्करण का प्रारंभ हुआ। कुलपति प्रो. एस के सिंह के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 10 बजे से लेकर 5 बजे तक छात्रों के द्वारा फन इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमे वकालत , कहानीकार , साज एवं गूंज , वी. एस. सी. क्लब द्वारा कार्यशाला एवं गेम्स हाइड्रेक्स एवं इंप्रूव चैलेंज , एम बी ए विद्यार्थियों द्वारा एड मेड मुख्य रहे। सांस्कृतिक नृत्य , गायन , नाटक , कविताएं एवं रॉक बैंड परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन मिस्टर एवं मिस अनुकृति , फैशन परेड , रॉक बैंड परफॉर्मेंस डांस ग्रुप की ग्रुप डांस काफ़ी सराहनीय रही। एवं ई.डी.एम. मुख्य आकर्षण रहे। मिस्टर अनुकृति राहुल पारिक एवं मिस अनुकृति छाया जांगिड़ रही। ख़ुशी विजेता और राधिका, अक्षिता उपविजेता रही।

कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली सह शैक्षणिक और  सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के मनोबल में वृद्धि करती है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.