रोहित अगर लय में रहे तो एक या दो मैच में विश्राम दिया जा सकता है: बाउचर

( 1669 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 23 09:03

रोहित अगर लय में रहे तो एक या दो मैच में विश्राम दिया जा सकता है: बाउचर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने बुधवार को कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण के दौरान रोहित शर्मा को आराम देने में कोई समस्या नहीं होगी बशर्ते कप्तान बल्ले से फॉर्म हासिल करने में सफल रहे। मुंबई इंडियंस पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद वापसी के लिए बेताब होगी। टीम पिछले सत्र में 10 टीमों के आईंपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। मुंबई इंडियंस इस सत्र का आगाज दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करेगी। रोहित इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और ऐसे में खिलािड़यों और विशेष रूप से रोहित के कार्यंभार प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाएगा। रोहित से यहां संवाददाता सम्मेलन में जब कुछ मैचों में विश्राम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को बाउचर की ओर मोड़ दिया। बाउचर ने कहा, रोहित को आराम देने की बात करें तो वह कप्तान हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.