आठ दिवसीय गरबा कार्यक्रम का हुआ समापन

( 2329 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 23 10:03

आठ दिवसीय गरबा कार्यक्रम का हुआ समापन

निम्बाहेड़ा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के आजाद नगर हुडको कॉलोनी में भारत माता सेवा समिति द्वारा गरबा का आयोजन किया गया। 8 दिवसीय गरबा नृत्य कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रोत्साहन पुरुस्कार वितरण किए गए।
इस अवसर पर समापन समारोह पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, जबकि विशिष्टअतिथि के रूप में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजयुमो अध्यक्ष कपिल चौधरी, युवा मोर्चा नगर महामंत्री चिराग मंत्री, लाला सिंह, धनराज बुनकर, किशन आडवाणी मौजूद रहे। समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन नगर मंत्री कमलेश बुनकर ने किया। वहीं आभार भारत माता सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मातृशक्ति द्वारा दीप गरबा व कलश गरबा की प्रस्तुति दी गई एवं महिलाएं द्वारा विशेष पोशाक व श्रृंगार किया गया। यहां आयोजित महाआरती के लिए घर-घर से आरती की थाली सजाकर लाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.