भारत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी और इंडि़यन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया और ‘मोदी सरनेम' वाली टिप्पणी के लिए उन पर ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चलाने की धमकी दी । ललित मोदी (५९) ने अब तक किसी आरोप के लिए दोषी नहीं ठहराए जाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘भगोड़़ा' बताने के लिए भी निशाना साधा। सिलसिलेवार ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को ‘इस दुनिया में सबसे बड़़े खेल आयोजन' के पीछे की शख्सियत बताते हुए दावा किया कि इससे १०० अरब ड़ॉलर की कमाई हुई है। ललित ने अपने दादा–दादी की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि उसके परिवार ने गांधी परिवार की तुलना में भारत के लिए अधिक योगदान दिया है। ललित ने ट्वीट में कहा‚ ‘मैं लगभग हर टॉम‚ डि़क और गांधी के सहयोगियों को बार–बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़़ा हूं। क्योंॽ कैसेॽ और मुझे कब इसके लिए दोषी ठहराया गया।' ललित ने कहा‚ ‘पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं‚ एक आम नागरिक और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते रहते हैं।'उसने कहा‚ ‘मैंने राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में जाने का फैसला किया है।