राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया जाना भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन : खड़गे

( 2375 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 06:03

राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया जाना भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा सदस्यता से राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन था। खड़गे ने कहा कि गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की शुरआत से लेकर पूरे मामले में हेराफेरी की गईं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी भाषण के दौरान की गईं टिप्पणी के लिए राहुल के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया था जिसका अंत उनकी अयोग्यता के रूप में हुआ। खड़गे ने कहा कि राहुल को दोषी ठहराये जाने के अगले दिन ही उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया।खड़गे यहां अस्पृश्यता के खिलाफ पुनर्जागरण आंदोलन और मंदिर तक पहुंच से जुड़े वैकोम सत्याग्रह के साल भर चलने वाले शताब्दी समारोह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.